Pages

Sunday, October 2, 2011

pickpocket- VII


                 दरोगा जी ...ओ दरोगा साब …his voice broke me from my fantasy.

In came a constable, relatively young and short in height, reciting with absolute poetic fervor- क्या है ? भेन्चोद को रात को भी चैन नहीं है...

दरोगा जी, प्यास लगी है, थोडा पानी मिल जाए तो लोंडे की जान में जान आए...वो क्या है, पहली बार है इसकी...
हाँ, थोबडा बता रहा है इसका…the constable said while he looked at me

                खूब छन् रही है तुम दोनों की ...
 Before I could say anything our hero interrupted, अरे साब किस्मत ने एक ही छत के नीचे रखा है,
लड़का नेक मालूम पड़ता है , और दूसरे रईस लोंडों की तरह नक्शेबाजी नही दिखाता ...
साब, देखना एक दिन इंजीनियर बनेगा ये, और फिर तुम सलाम ठोकोगे इसको ...
क्यों बे, इंजीनियर बन के इस जेल की मरम्मत ज़रूर करवा दियो, तेरा मेहमानों जैसा स्वागत् हो रहा है ...The three of us shared a good laugh at the thought of renovating the sacred place.

                  अच्छा साब पानी ले आओ इसके लिए...शाम को हट्टा-कट्टा आया था, अभी देखो सूख के लकडी हो गया है...शुकर है गर्मियाँ खतम हो गई हैं वर्ना जाने क्या हाल होता इसका... 
Constable: ठीक है , लाता हूँ ...
Lalli: और हाँ साब …
Constable: अब क्या हुआ ?
Lalli: ठण्डा पानी लाना साब…
     बताता है इसका मामा आगरे में कमिशनर है...

                  I was stunned at the revelation of my mama being a commissioner. I always thought the luminary in question was a smalltime veterinary doctor. I shivered at the thought of being asked if he really was a commissioner.

Constable: (while going back) होता तो ये यहाँ सड रहा होता ?...

Lalli: दरोगा साब एक चीज़ और ...
Constable: (voicing his irritation) अब क्या हुआ साले ...
Lalli: साब ये बोतल भी साथ में भर लाना… रात को फिर से प्यास लगेगी तो खा-म-खा आपको तकलीफ़ उठानी पड़ेगी...
दरोगा साब sensed the logic, relevant or otherwise, and came back reluctantly.
He whistled me to throw the bottle.
Obediently, I obliged.
साब, ठण्डा पानी… Daroga ji was not amused in the least capacity. Angrily he took the bottle and walked away.


I was furious at the sudden discovery of a ‘commissioner mama’. And a heated argument followed.
Me: झूठ क्यों बोला तूने उससे ?
Him: क्या झूठ बोला ?
Me: यही कि मेरा मामा आगरे में कमिशनर है...
Him: तो क्या नहीं है ?
Me: नहीं है l...
Him: चल, तो मैं सच् बोल देता हूँ उसको...
         फिर झूठा कौन बाबू मोशाय !... he said, looking at me askance, with a sly grin on his face.

At this point I realized I have no choice left. So, I kind of surrendered to his wit and started believing in his soft skills.
Me: पर अगर उसने कुछ पूछ लिया तो मैं...
Him: वो सब तू मुझ पे छोड़ दे...
         पांच साल घास नही छीली है मैने ...तू बस इतना याद रख कि तेरा मामा मथुरादास आगरे में कमिशनर है ...
Me: लेकिन...
Him: बस अब ज्यादा सवाल जवाब मत कर,
     अभी देख, तेरे लिए ठण्डा पानी लायेगा वो...

ठण्डा पानी पिला कर मरवाएगा तू , I said laughing and appreciating him.

Me: अच्छा एक बात बता, वो तो मामूली सा कोंस्टेबल है , तू उसे दरोगा क्यों बुला रहा है ...
Him: मैं भी तो मामूली सा जेबकतरा हूँ , तू मुझे जेबकतरा क्यों नही बुलाता ...
      इज्ज़त मुफ्त में नहीं मिलती मियाँ ...

The constable made a comeback with a mug of water and the bottle filled as requested.

तो, कमिशनर है इसका मामा !...said he, looking at me while handing over the bottle and the mug to Lalli.
Me: नहीं...मतलब हाँ ...
I corrected myself before Lalli came to the rescue.
Lalli: अरे दरोगा जी क्या बताऊँ आपको , मियाँ एक नम्बर के बोढ़म हैं...
कहते हैं- "घर पे डांट पड़ेगी, और चौबीस घन्टे की तो बात है"...

वैसे दरोगा साब, रात में आप की ही ड्यूटी है ?...He skillfully diverted the topic.

               Constable: हाँ, तो...?
तो, कुछ नहीं साब..एक गद्दे का इन्तजाम हो जाता तो ...मतलब इसके लिए ...अब ये बताए न बताए , कभी तो कमिशनर साब को पता चलेगा कि उनके भान्जे की कैसी खातिर हुइ थी ...रेपुटेसन  का सवाल है दरोगा साब ...और एक गद्दा कौन सी बडी चीज़ है ...अब पलंग-पोश तो मांग नहीं रहा ...

ठीक है मैं देखता हूँ...said the constable reluctantly and strolled back.


                ये ले पानी पी...
तुम्हारी दुनिया में ठण्डा मतलब, कोका कोला, और हमारे यहाँ, ठण्डा मतलब ठण्डा पानी  ...अरे, मैं तो भूल ही गया...तुम्हारी प्यास पानी से बुझती कहाँ है ?  कोका कोला मंगाऊँ तेरे लिए ?...He mocked, and then laughed, I too followed.
I was impressed at his expertise in clinching seemingly impossible deals so effortlessly.
I gulped the water down my dry throat with hidden gratitude towards him.

...to be continued...

No comments:

Post a Comment